NIOS



1. सर्वप्रथम डिजिटल सेवा पोर्टल में बेसिक कंप्यूटर  कोर्स खोलें। 
2. लॉगिन में सेंटर चुने , (यदि पहली बार लॉगिन करेंगे तो रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर अगली बार से डिजिटल सेवा कनेक्ट का ऑप्शन आएगा... क्लिक करके पासवर्ड में रजिस्टर मोबाईल नंबर देकर लॉगिन करें.. 
3. Find Teachers पर क्लीक करें। 
4.  अपना जिला चुनकर सर्च पर क्लिक करें। 
5.  स्कूल नाम , एरिया नाम , टीचर का नाम या मोबाइल या ईमेल किसी तरह से अगले बॉक्स में सर्च करें। 
6. ID NO . नोट कर दें।  ईमेल सही हो तो कॉपी कर लें।  स्टार्टिंग वेरिफाय पर क्लिक करें। 
7. अगले पेज पर बॉक्स में  रेफ़्रेन्स नं ० डालें , वेरिफाय करें। 
8. अगले पेज पर मोबाइल नं.०  डालें , फिर ईमेल डाल कर वेरिफाय करें।  रीडायरेक्ट होकर स्वयं पेज खुलेगा। अगर नहीं खुलता तो बाद में जब खुले स्वयं प्रोफाइल कम्प्लीट करना है।  
9. रजिस्टर पर क्लिक करें, गूगल से रजिस्टर करें। ईमेल वही डालें जो वेरिफाय किये थे।  प्रोफाईल में  टीचर का ही पूरा डाटा अपडेट करें। 
10 . फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना भी अनिवार्य है,, यदि SC/ST/OBC आदि में हैं तो जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना जरुरी है। 

11.  तत्पश्चात कोर्स एनरोल करना है। जिसके लिए स्वयं से लॉगआउट करें। 
Enroll to Course -

 D.El.Ed. 501: Elementary Education in India: A Socio- Cultural Perspec : 
 इस लिंक पर क्लिक करें , एनरोल नाउ पर क्लिक करें लॉगिन करें, गूगल में टीचर के अकाउंट से लॉगिन करें , कुछ देर में कोर्स एनरोल सक्सेस का मैसेज मिलेगा। 
12. D.El.Ed. 502  Pedagogic Processes in Elementary Schools
फिर से लॉगआउट करें।  इस लिंक पर क्लिक करें। बाकि पिछली प्रक्रिया को दुहराये। 
13. D.El.Ed. 503  Learning Languages at Elementary Level
फिर से लॉगआउट करें।  इस लिंक पर क्लिक करें। बाकि पिछली प्रक्रिया को दुहराये। 

विशेष बात : सभी शिक्षकों का स्वयं पर प्रोफाइल भी कम्प्लीट करें। अतिरिक्त रूपये भी लें। सभी के लिए ये जरूरी है।  शिक्षक को ये बता दें की अगर आप कर सकते हैं तो खुद कर लें।  ये जरुरी है।  सेर्टिफिकेट के लिए फोटो & हस्ताक्षर डालना जरूरी है। 
यहाँ से WORD डॉक्यूमेंट डाउनलोड करके आस - पास के विद्यालयों में दे दें और सारी बातें समझा दें। बाकि बातें यूट्यूब पर बता चुका हूँ।